South Africa got the wicket of Ajinkya Rahane, who was looking in good touch, batting at 48. Quinton de Kock continues his good job behind the wickets, as Ajinkya Rahane departs for 48, courtesy Morne Morkel's wicket.India bounced back in the second session on day three of the third Test against South Africa on Friday, heading to tea break at 199-6. India’s lead is now 200 runs.
टीम इंडिया ने अजिंक्य रहाणे का विकेट गवां दिया | रहाणे ने 48 रनों की शानदार पारी खेली | टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 187 रनों पर ऑल आउट हो गई. जिसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका की टीम को 194 रनों पर ढेर कर दिया. पहली पारी के आधार पर अफ्रीका को 7 रन की बढ़त हासिल हुई. दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 7 विकेट गंवा कर 203 रन बना लिए हैं और अफ्रीका पर कुल 196 रनों की बढ़त हासिल र ली है. मोहम्मद शमी (0 रन) और भुवनेश्वर कुमार (25 रन) क्रीज पर हैं.